Last Updated: Monday, March 4, 2013, 12:40
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में सीओ के तौर पर तैनात पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक हत्याकांड में सूबे के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दो करीबियों को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीओ की पत्नी परवीन की शिकायत पर राजा भैया और उनके करीबियों- गुड्ड सिंह, रोहित सिंह, हरिओम, कुंडा के नगर पालिका अध्यक्ष गुलशन यादव और रिश्तेदार राजीव सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ रविवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अरुण कुमार ने बताया कि अब तक मामले में नामजद राजीव प्रताप सिंह और गुड्ड सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस उपाधीक्षक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा कि हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी परवीन ने हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या साजिश के तहत की गई। उन्होंने कहा कि मेरे पति को राजा भैया के करीबियों से खतरा था और यह बात वह कई बार बता चुके थे। बलवे की आड़ में उनकी उनकी हत्या की गई। उधर, राजा भैया ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि सीओ के परिजन घटना की जांच सीबीआई से चाहते हैं तो मैं खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इसकी सिफारिश करूंगा।
सीओ के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट और दो गोलियां पैर में तथा एक सीने में पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि उपाधीक्षक को उनकी ही 9एमएम पिस्तौल से गोली मारी गई, जो घटना के बाद से गायब है। कुंडा इलाके के वलीपुर गांव में हुई हिंसा के मामले में सरकार की ओर से देर शाम बड़ी कार्रवाई की गई। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया गया। अनिल के स्थान पर एल. आर. कुमार को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक वह देवरिया जिले में तैनात थे।
कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में गांव के प्रधान नन्हें और उनके भाई राकेश की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद हुए हंगामे को नियंत्रित करने गए कुंडा पुलिस उपाधीक्षक जिला उल हक की भी हिंसा के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की तैनाती की गई है।
First Published: Monday, March 4, 2013, 12:40