सीबीआई के समक्ष पेश हुए जगनमोहन

सीबीआई के समक्ष पेश हुए जगनमोहन

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को यहां अवैध सम्पत्ति मामले में उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

जगन सुबह 10.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई के शिविर कार्यालय दिलकुश गेस्ट हाउस पहुंचे। सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायणा के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने पूछताछ शुरू की।

जब जगन गेस्ट हाउस पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी अधिकारियों का अभिवादन किया। उनके साथ एलुरु से कांग्रेस विधायक एला नेनी व कुछ नजदीकी सहयोगी मौजूद थे।

जगन की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने की दृष्टि से हैदराबाद में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही हैदराबाद व राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है।

पुलिस ने गुरुवार रात से अब तक विभिन्न जिलों से हैदराबाद की ओर बढ़ रहे जगन के कई समर्थकों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में जगन व 71 अन्य के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला दर्ज किया था। तब से कडप्पा सांसद जगन पहली बार सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुए हैं।

इससे पहले इसी मामले में आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना की गिरफ्तारी हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 18:24

comments powered by Disqus