Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 18:21

बेंगलुरु : अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके परिजन आज सीबीआई अदालत में पेश हुए। येदियुरप्पा के साथ साथ उनके बेटे लोकसभा सदस्य बी वाई राघवेंद्र और बी वाई विजेंद्र, दामाद आर एन सोहन कुमार और पूर्व मंत्री कृष्णया शेट्टी प्रिंसिपल जज डीए वेंकट सुदर्शन के समक्ष पेश हुये। सुदर्शन ने मामले को 15 मई तक टाल दिया।
29 जनवरी को अदालत ने येदियुरप्पा और अन्य आरोपियों को निर्देश दिया था कि वह अदालत में पेश होंगे। विशेष लोक अभियोजक सुदर्शन ने पहले येदियुरप्पा द्वारा दायर की गयी क्षमा याचिका खारिज का विरोध किया।
10 दिसंबर को अदालत ने 13 आरोपियों को दो दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। सीबीआई ने पिछले साल अक्तूबर में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था जिसमें बेल्लारी की निजी इस्पात कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पांच अन्य कंपनियां भी शामिल थीं। इसमें येदियुरप्पा के परिवार द्वारा चलाये जा रहे शिमोगा ट्रस्ट पर भी पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 18:21