सीबीआई ने असम हिंसा मामले में जांच शुरू की

सीबीआई ने असम हिंसा मामले में जांच शुरू की


गुवाहाटी : सीबीआई ने असम में हाल में हुई हिंसा मामले में गुरुवार को अपनी जांच शुरू कर दी जिसमें 77 लोगों की मौत हो गई थी तथा वह जल्द ही मामले दर्ज करेगी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि विशेष निदेशक सलीम अली और डीआईजी सतीश गोलचा वाले एक दल ने हिंसा के ऐसे मामलों का आकलन करने के लिए यहां पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जिनकी वह जांच कर सकती है।

राजधानी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दल राजधानी वापस लौटकर विशिष्ट मामलों की छंटनी की जाएगी। गत नौ जुलाई को बोडो और बंगाली भाषी अल्पसंख्यकों के बीच हिंसा भड़कने के बाद स्थानीय पुलिस ने 300 मामले दर्ज किए हैं।

निचले असम में हिंसा के ताजा मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय किया। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आज कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी राउत ने यहां बताया कि सीबीआई दल राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की ओर से की गई सिफारिश के तहत हिंसा प्रभावित जिलों का कल दौरा करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 23:54

comments powered by Disqus