सीबीआई ने की जगन से पूछताछ, फिर बुलाया

सीबीआई ने की जगन से पूछताछ, फिर बुलाया

सीबीआई ने की जगन से पूछताछ, फिर बुलाया
हैदराबाद : अवैध संपत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। उनसे पूछताछ शनिवार को भी जारी रहेगी।

शाम 6.30 बजे दिलकुशा गेस्ट हाउस स्थित सीबीआई के शिविर कार्यालय से निकलते समय जगन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें शनिवार को पूर्वाह्न् 10.30 बजे फिर बुलाया गया है। विस्तृत जानकारी न देते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ पूछा गया, उसका मैंने जवाब दिया। कल फिर सुबह 10.30 बजे मुझे आने के लिए कहा गया है। वे मुझसे कुछ और स्पष्टीकरण मांगेंगे जो उन्हें दूंगा।

पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों के रुख के बारे में पूछे जाने पर जगन ने कहा कि अत्यंत संयमित और शांतिपूर्ण। इसके बाद वह लोटस पौंड इलाके में स्थित अपने आवास गए, जहां बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। दिलकुशा गेस्ट हाउस में सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में अधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्वाह्न् 10.30 बजे जगन से पूछताछ शुरू की, जो शाम तक चली।

जगन के परिवार ने घर से उनके लिए खाना भेजा। समझा जाता है कि सीबीआई जगन से आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है। वेंकटरमना को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उन पर वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल में आधारभूत संरचना एवं निवेश मंत्री रहते हुए जगन के पक्ष में आदेश जारी करने का आरोप है। इस मामले में प्रमुख उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद और नौकरशाह के.वी. ब्रह्मानंद रेड्डी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। ये तीनों इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं।

जगन जब पूर्वाह्न् 10.30 बजे गेस्ट हाउस पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी अधिकारियों का अभिवादन किया। कांग्रेस सांसद सब्बम हरि, विधायक एला नेनी व भूमा नागि रेड्डी भी 40 वर्षीय व्यवसायी एवं राजनेता जगन के साथ थे। आमतौर पर व्यस्त रहने वाले राज भवन मार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया है। गेस्ट हाउस इसी मार्ग पर है। जगन के कुछ समर्थक गेस्ट हाउस तक पहुंचने में सफल हो गए। वे नारे लगा रहे थे, उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जगन की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने की दृष्टि से हैदराबाद में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही हैदराबाद व राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है। नगर पुलिस, आंध प्रदेश विशेष पुलिस और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) के जवानों को गेस्ट हाउस के इर्दगिर्द और आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार और आंसूगैस का इंतजाम किया था।

जगन के सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने के कुछ ही घंटों बाद हैदराबाद के वनस्थलीपुरम की एनजीओ कालोनी में राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की एक बस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने गुरुवार रात से अब तक विभिन्न जिलों से हैदराबाद की ओर बढ़ रहे जगन के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में जगन व 71 अन्य के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला दर्ज किया था। तब से कडप्पा के सांसद जगन पहली बार सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुए हैं। कडप्पा के सांसद इसी मामले में आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना की गिरफ्तारी के एक दिन बाद सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुए हैं। जगन से उनकी कंपनियों में उन फर्मों द्वारा किए गए निवेश के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है, जिन फर्मो को उनके पिता राजशेखर के मुख्यमंत्रित्व काल में सरकार की ओर से भूमि, लाइसेंस एवं अन्य रियायती दी गईं। राजशेखर रेड्डी का सितम्बर 2009 को निधन हो गया था।

जगन से पूछताछ उनके सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने से तीन दिन पूर्व शुरू की गई। सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से पहले उन्होंने अपनी मां विधायक विजयम्मा का आशीर्वाद लिया। उनकी बहन, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें शुभकमना देकर विदा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 21:46

comments powered by Disqus