Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 15:25

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से बुधवार को सीबीआई ने कुंडा के डीएसपी जिया-उल-हक और एक ग्राम प्रधान की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि 44 वर्षीय राजा भैया पूछताछ के लिए एजेंसी के अस्थाई कार्यालय में उपस्थित हुए।
सीबीआई ने पिछले महीने राजा भैया के सुरक्षाकर्मी भुल्ले पाल को गिरफ्तार किया था। वह बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हे यादव की मौत के बाद नाराज भीड़ को कथित तौर पर पुलिस अधिकारी को मारने के लिए उकसाने में आगे था।
राजा भैया ने पाल के साथ किसी तरह के संबंध से इनकार किया था। सीबीआई ने पूर्व मंत्री के करीबी समझे जाने वाले राजीव सिंह और गुड्डू सिंह को भी हिरासत में लिया।
हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि राजा भैया के निर्देश पर नगर पंचायत के अध्यक्ष गुलशन यादव, उनके प्रतिनिधि हरीओम श्रीवास्तव, उनके चालक रोहित सिंह और समर्थक गुड्डू सिंह ने सबसे पहले डीएसपी पर छड़ों और लाठियों से हमला किया और बाद में उन्हें गोली मार दी। राजा भैया ने इन आरोपों का खंडन किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 15:25