Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 10:35
कड़प्पा (आंध्र प्रदेश) : कमलापुरम से विधायक जी. वीरा शिवा रेड्डी ने कहा कि रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के विधायक एक नई पार्टी गठित करेंगे तथा राज्य के प्रस्तावित विभाजन के विरोध में सत्तारूढ पार्टी की टिकटों पर 2014 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
विधायक ने सोमवार को यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी आला कमान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव को अधिक महत्ता देता है। उन्होंने रायलसीमा और तटीय आंध्र इलाकों के मुद्दों के अध्ययन के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से गठित एंटनी समिति को ‘आधारहीन और बेकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि इसे इन इलाकों के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 10:35