सीमांध्र के लोगों से मिले कांग्रेसी मंत्री

सीमांध्र के लोगों से मिले कांग्रेसी मंत्री

हैदराबाद : तेलंगाना क्षेत्र के कई मंत्रियों ने अलग तेलंगाना राज्य गठन को लेकर रायलसीमा और तटवर्ती आंध्र प्रदेश क्षेत्र के लोगों के भय को गुरुवार को दूर करने का प्रयास किया। मंत्रियों ने दोनों क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे अलग राज्य गठन में सहयोग करें।

राज्य के प्रमुख उद्योग मंत्री जे गीता रेड्डी, सूचना मंत्री डीके अरुणा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सुनीता लक्ष्मी रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तटवर्ती आंध्र और रायलसीमा के लोगों और कर्मचारियों को किसी तरह की भय या असुरक्षा की भावना रखने की आवश्यकता नहीं है। गीता रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना और (नया) आंध्र प्रदेश शांतिपूर्ण ढंग से साथ साथ रहकर उन्नति कर सकते हैं।

प्रस्तावित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभी बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि पहली प्राथमिकता नए राज्य का गठन है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 20:40

comments powered by Disqus