Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 23:11

पटना: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के जवानों का शव बुधवार की रात पटना पहुंच गया। गुरुवार को इन शहीद सैनिकों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। विशेष विमान से रात को चारों शहीद जवानों का शव पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा जहां बिहार रेजिमेंट के कई वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर शहीद जवानों को सलामी दी गई तथा उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर बिहार रेजिमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी शहीद जवानों के शवों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा जहां गुरुवार को सम्मान पूर्वक इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए। पांच में से चार जवान बिहार के रहने वाले थे। इनमें बिहार के पटना के बिहटा निवासी विजय कुमार राय, सारण जिला निवासी नायक प्रेमनाथ सिंह, भोजपुर जिला निवासी लांस नायक शंभुशरण राय और सारण जिला निवासी सिपाही रघुनंदन प्रसाद शामिल हैं। ये सभी बिहार रेजिमेंट के 21 वीं बटालियन में शामिल थे।
बिहार सरकार ने शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 22:58