सीरियल बम धमाकों से दहला पुणे, महाराष्‍ट्र में हाई अलर्ट

सीरियल बम धमाकों से दहला पुणे, महाराष्‍ट्र में हाई अलर्ट

सीरियल बम धमाकों से दहला पुणे, महाराष्‍ट्र में हाई अलर्टज़ी न्यूज ब्यूरो

पुणे : पुणे शहर एक बार फिर बुधवार शाम को सीरियल बम धमाकों से दहल उठा। शहर में आज कुल चार बम धमाके हुए और दो बमों को निष्क्रिय कर दिया गया। इन धमाकों में एक व्‍यक्ति के घायल होने की खबर है। ये सभी धमाके शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच करीब 500 मीटर के दायरे में हुए। शहर के मध्य में स्थित व्यस्ततम जेएम रोड पर कम तीव्रता वाले ये चार विस्फोट एक साथ हुए। समन्वित तरीके से किए गए इन विस्फोटों में आतंकी करतूत की आशंका है।


जानकारी के अनुसार, तीन धमाके साइकिल पर हुए और एक धमाका कूड़़े के डिब्‍बे में हुआ। इन धमाकों के बाद पूरे महाराष्‍ट्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, एनएसजी को भी अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी हमला है।

महाराष्‍ट्र एटीएस को ब्‍लास्‍ट की जांच सौंप दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, एनआईए की एक टीम मुंबई से और दिल्‍ली से दूसरी एनआईए टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है। पुणे के पुलिस कमिश्‍नर ने ज़ी न्‍यूज के साथ बातचीत में कहा कि डेटोनेटर ले जा रहा एक शख्‍स इस धमाके में घायल हुआ है। इन धमाकों के लिए डेटोनेटर और बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया।

ये विस्फोट जेएम रोड पर स्थित बाल गंधर्व थियेटर, देना बैंक की शाखा, मैक्डोनाल्ड की दुकान और गरवारे पुल के पास हुए। दूसरा धमाका बाल गंधर्व ऑडिटोरियम के बाहर हुआ। इसी ऑडिटोरियम में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जाने वाले थे।


पुणे के पुलिस आयुक्त गुलाब राव पोल ने विस्फोटों को शरारती कार्रवाई बताया, लेकिन केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह योजनाबद्ध हमला प्रतीत होता है।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि आज शाम पुणे में चार धमाके हुए और एक व्‍यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं, महाराष्‍ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि धमाकों के पीछे साजिश है। गृह सचिव ने कहा कि इन धमाकों में आतंक की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह ब्‍लास्‍ट सुनियोजित हमला लग रहा है। गृह सचिव ने ने कहा कि बम ले जा रहा एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोल ने कहा कि घायल व्यक्ति केक के बक्से में विस्फोटक ले जा रहा था, जिसमें चिपकने वाला पदार्थ, दो डेटोनेटर और एक पेंसिल बैटरी लगी हुई थी। एक डेटोनेटर विस्फोट कर गया जबकि बम निरोधक दस्ते ने दूसरे को निष्क्रिय कर दिया।

सभी जगहों पर विस्फोटों की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। इस वारदात के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पड़ताल और तलाशी शुरू कर दी है। धमाके में डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। महाराष्ट्र एटीएस को जांच के लिए फुटेज सौंप दी गई है।

धमाकों के वक्‍त अबू जिंदाल से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। उससे यह पूछताछ पुणे में फरवरी, 2010 को जर्मन बेकरी ब्‍लास्‍ट के सिलसिले में पूछताछ हो रही थी।

केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभालने वाले सुशील कुमार शिंदे आज शाम शहर का दौरा करने वाले थे लेकिन दौरा रद्द कर दिया गया। दुर्भाग्यवश ऊर्जा मंत्रालय में उनके कार्यकाल के अंतिम दो दिनों के दौरान तीन पावर ग्रिड ठप रहे और लगभग पूरा देश अंधेरे में डूब गया। दिल्ली में उन्होंने इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या यह आतंकवादी हमला था। उन्होंने कहा कि वे मामूली विस्फोट थे और शाम सात बजकर 27 मिनट से सवा आठ बजे के बीच हुए विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गौर हो कि पुणे में फरवरी 2010 में बम विस्फोट हुए थे। जर्मन बेकरी ब्‍लास्‍ट में 15 लोग मारे गए थे।

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:38

comments powered by Disqus