सुखराम के बेटे ने वीरभद्र मंत्रिमंडल में ली मंत्री पद की शपथ

सुखराम के बेटे ने वीरभद्र मंत्रिमंडल में ली मंत्री पद की शपथ

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को आज वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नये मंत्री को शामिल करने के साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हो गए हैं।

मुख्यमंत्री और कैबिनेट के उनके सहयोगियों के अलावा पूर्व संचार मंत्री सुखराम और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे। मंडी से तीन बार विधायक रह चुके और पूर्व राज्यसभा सदस्य शर्मा 2003 से 2006 के बीच वीरभद्र सिंह सरकार में राज्य मंत्री थे और दूरसंचार घोटाले में सुखराम की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2007 में सुखराम जब कांग्रेस से निकाले गए तो उन्होंने नयी पार्टी हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई और शर्मा उसमें शामिल हो गए थे। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में वीरभद्र ने बताया कि बजट सत्र समाप्त होने के बाद एक और मंत्री को शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 13:42

comments powered by Disqus