सुपरबग है, पर खतरनाक नहीं : वालिया - Zee News हिंदी

सुपरबग है, पर खतरनाक नहीं : वालिया

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को पहली बार स्वीकार किया कि शहर के कई प्रमुख अस्पतालों में एनडीएम-1 की मौजूदगी है लेकिन संक्रमण को लेकर जतायी जा रही चिंताओं को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि स्थिति ‘खतरनाक’ नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए.के. वालिया ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर सरकार संचालित सभी अस्पतालों को निर्देश दिये कि वे इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठायें और एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल पर ध्यान दें.

एनडीएम-1 वायरस के चलते मरीज के शरीर में एंटीबायोटिक्स से प्रतिरोध विकसित हो जाता है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिन्ग अस्पताल, सीएनबीसी और सर गंगा राम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाइयों में हुई जांच में एनडीएम-1 संक्रमण की काफी कम मौजूदगी पायी गयी है.

बहरहाल, वालिया ने इस संक्रमण के खतरे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘यह 0.04 फीसदी से 0.08 फीसदी के बीच पाया गया जिसे खतरनाक नहीं कहा जा सकता.’ उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों को निर्देश दिये कि वे एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल उचित तरीके से करें और वायरस रोकने के लिये प्रभावी कदम उठायें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनडीएम-1 दक्षिण पूर्वी एशिया और पूर्वी यूरोप सहित दुनिया भर के देशों में पाया गया है. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 22:56

comments powered by Disqus