सुरंग में फंसी दिल्ली मेट्रो ट्रेन, एक घंटे अटके रहे यात्री--Delhi Metro train stuck in tunnel

सुरंग में फंसी दिल्ली मेट्रो ट्रेन, एक घंटे अटके रहे यात्री

सुरंग में फंसी दिल्ली मेट्रो ट्रेन, एक घंटे अटके रहे यात्रीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी की वजह से आज सुबह येलो रुट पर मेट्रो ट्रैफिक ठप हो गया। केंद्रीय सचिवालय-हुडा सिटी सेंटर रूट पर आज सुबह मेट्रो ट्रेन सुरंग में ही खराब हो गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन करीब एक घंटे तक सुरंग में फंसी रही। अतंतः सुरंग में ही यात्रियों को ट्रेन से उतारना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आज सुबह मेट्रो ट्रेन हुडा सिटी सेंटर के लिए रवाना हुई थी। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के बीच में यह येलो लाइन की सुरंग में फंस गई। ट्रेन को पहले वहां से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन हर कोशिश नकाम साबित हुई। इससे मेट्रो में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आखिरकार यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकालने का फैसला किया गया।

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 12:10

comments powered by Disqus