सूबे में कांशीराम की इच्छा पूरी करें: माया - Zee News हिंदी

सूबे में कांशीराम की इच्छा पूरी करें: माया

जालंधर : केंद्र और पंजाब सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि पंजाब के लोगों को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की इच्छा को पूरी करते हुए सूबे में भी बसपा की सरकार बनाना चाहिए।

 

बसपा प्रमुख तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को पड़ोसी नवांशहर जिले में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की संप्रग सरकार और राज्य की सरकार दलित विरोधी है। दलित ही नहीं बल्कि पंजाब के सर्व समाज के लोगों को यह चाहिए कि वह पार्टी के संस्थापक कांशीराम की इच्छा को पूरा करें।’

 

मायावती ने कहा, ‘कांशीरामजी की इच्छा पंजाब में बसपा की सरकार बनाने की थी। लेकिन यहां अभी तक नहीं बन पायी है। हालांकि उत्तर प्रदेश ने उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया है। हमारे इस नेता को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आप राज्य में पार्टी की सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सर्व समाज के विकास के लिए काम किया जाएगा।’

 

हाथियों की मूर्तियों को ढंकने के बारे में उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘इससे हमारे चुनाव चिन्ह का प्रचार हुआ है। विरोधियों की साजिश का फायदा हमें मिला है और जो लोग इस बारे में नहीं जानते थे अब उन्हें भी इसकी जानकारी हो गयी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 23:26

comments powered by Disqus