Last Updated: Friday, June 21, 2013, 17:02

नई दिल्ली : दिल्ली विश्ववविद्यालय के मशहूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले के लिए हर बार की तरह इस बार भी जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा है क्योंकि जारी की गई कॉलेज की कट ऑफ सूची के तहत ज्यादातर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 95 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
कॉलेज की सर्वाधिक मांग वाले अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर साक्षात्कार में शामिल होने के लिए 12वीं की परीक्षा वाणिज्य विषय से उतीर्ण करने वाले छात्रों के अंक 98 प्रतिशत जबकि विज्ञान एवं मानविकी के छात्रों के क्रमश: 96.75 और 96.5 प्रतिशत होने चाहिए। इसमें गणित में 85 फीसदी अंक की शर्त भी जुड़ी हुई है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों के लिए कट ऑफ क्रमश: 93 और 91.5 प्रतिशत है। इस साल अर्थशास्त्र के लिए 6,469 छात्रों ने आवेदन किया था। इस साल दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय पाठ्यक्रम अंग्रेजी है। इसका भी कट ऑफ अर्थशास्त्र जैसा है। वहीं, संस्कृत एकमात्र ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें कट ऑफ सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए महज 65 प्रतिशत है। कॉलेज के 450 सीटों के लिए करीब 25,636 छात्रों ने आवेदन किया था।
First Published: Friday, June 21, 2013, 17:02