सेक्स के फेर में बाप ने की थी बच्चों की हत्या

सेक्स के फेर में बाप ने की थी बच्चों की हत्या

जींद : जींद जिले में गत 8 अगस्त को नरवाना की भगतसिंह कॉलोनी से लापता 4 बच्चों के नहर में शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार चारों मासूमों की हत्या उनके पिता रामेश्वर ने ही की थी। उसने अपने चार मासूम बच्चों को जिंदा नहर में फेंक दिया था। रामेश्वर ने कुछ महिलाओं से अवैध संबंध होने के कारण यह घनौनी हरकत की।

पुलिस ने बताया कि करीब पांच साल पहले गायब हुई एक महिला की मौत की गुत्थी भी सुलझा ली गई है। इस महिला को भी रामेश्वर ने नहर में फेंककर मौत के घाट उतारा था। रामेश्वर के इससे भी अवैध संबंध थे। पुलिस ने रामेश्वर को गिरफ्तार करके शनिवार को नरवाना की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि गत 8 अगस्त को रामेश्वर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री सलोनी (8) तथा शिवानी (7), पुत्र विकास (5) तथा भतीजी अमन (4) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान रामेश्वर ने बार-बार अपने बयान बदले। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में रामेश्वर ने अपने बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 10:36

comments powered by Disqus