Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 14:49
इंदौर : पुलिस ने आज यहां एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धर-पकड़ मुखबिर की सूचना पर शहर के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में एक होटल के बाहर जाल बिछाकर की गयी।
सूत्रों ने बताया कि सेक्स रैकेट से जुड़ी दो महिलाओं के पास पुलिस कर्मियों को सादे कपड़ों में भेजा गया। जब इस बात की तस्दीक हो गयी कि वे देह व्यापार से जुड़ी हैं तो उन्हें और रैकेट से जुड़े पांच अन्य सदस्यों को धर दबोचा गया। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 20:19