सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश, 10 कॉलगर्ल गिरफ्तार

सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश, 10 कॉलगर्ल गिरफ्तार

कानपुर : इंटरनेट पर विज्ञापन देकर देह व्यापार करने वाली तीन यौनकर्मियों के गिरोह का कानपुर पुलिस ने स्टिंग आपरेशन की मदद से पर्दाफाश किया। पुलिस ने इन गिरोहों को चलाने वाली महिलाओं समेत 10 यौनकर्मियों को गिरफ्तार किया।

एक लड़की के बारे में कहा जा रहा है कि वह तुर्की की रहने वाली है। पुलिस ने इन गिरोहों के ठिकानों से करीब 14 लाख रुपये नकद और करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात बरामद किए है। इसके अलावा 20 मोबाइल फोन, लैपटाप, इलेक्ट्रानिक सामान और डीवीडी समेत अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इनके ठिकानों से करीब आधा दर्जन पुरुषों को भी गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के कई रसूखदार लोगों के नंबर इन लड़कियों के मोबाइल फोन में मिले है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

एसएसपी यशस्वी यादव ने आज दोपहर एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पता चला कि शहर में इंटरनेट पर विज्ञापन देकर वेश्यावृति को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इस पर बाबूपुरवा के पुलिस उपाधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 15:56

comments powered by Disqus