Last Updated: Friday, December 23, 2011, 13:43
जयपुर : राजस्थान सरकार ने डॉक्टरों की हड़ताल से निपटने के लिए सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं रेलवे के डॉक्टरों को भी अस्पतालों में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत की अध्यक्षता में यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सेना, सीमा सुरक्षा बल, रेलवे एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों की हडताल का कोई औचित्य नहीं है। उन्हों राज्य में बेहतर सेवा सुविधाआों के साथ अच्छा वेतन दिया है। हड़ताल के समय चिकित्सा सुविधाओं को सामान्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ और रेलवे का सहयोग लिया जा रहा है।
जिला प्रशासन इन संस्थाओं से जुडे़ डॉक्टरों से क्षेत्रवार सम्पर्क और समन्वय स्थापित कर जिलों में इनकी सेवाएं लेंगे। जरूरत पड़ने पर इनके सहयोग के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मरीजों के लिए मुफ्त दवा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 19:13