सोना कारोबारियों के ठिकानों पर IT के छापे

सोना कारोबारियों के ठिकानों पर IT के छापे

मुंबई : आयकर विभाग ने हवाला लेनदेन का पता लगाने के लिए झावेरी बाजार के सोने के छोटे कारोबारियों को सेफ वॉल्ट सेवाएं प्रदान करने वाले ऑपरेटरों के कार्यालयों में छापेमारी शुरू की है।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छापेमारी की यह कार्रवाई कुछ दिन पहले शुरू की गई थी, जो अभी जारी है।
सूत्र ने कहा कि अभी तक 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। हम झावेरी बाजार में प्रतिदिन छापेमारी करते हैं। इसका मकसद यह पता लगाना है कि हवाला आपरेटर कहीं निजी सेफ डिपाजिट वॉल्ट का तो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। आयकर विभाग ने अभी तक सेफ वॉल्ट सेवाएं देने वाले 34 आपरेटरों के कार्यालयों की जांच की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:04

comments powered by Disqus