Last Updated: Friday, December 30, 2011, 11:32
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और समझा जाता है कि चर्चा के दौरान पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे, संभावित कैबिनेट विस्तार और राज्य में होने वाले उपचुनावों के दौरान अपनायी जाने वाली रणनीति पर चर्चा हुई ।
रेड्डी दो दिन की यात्रा पर राजधानी आये हुए हैं । उन्होंने यहां सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात से उन्हें अवगत कराया । इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और पार्टी महासचिव एवं आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे ।
मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में हालांकि अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि बैठक के दौरान कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर चर्चा हुई । कैबिनेट का विस्तार लंबे समय से लटका पड़ा है । हाल में रेड्डी सरकार के विश्वास मत जीतने के बाद से कैबिनेट विस्तार की अटकलों ने जोड़ पकड़ा है ।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान अपनायी जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा की गई ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 17:03