सोनीपत जेल से 8 दुर्दांत कैदी फरार - Zee News हिंदी

सोनीपत जेल से 8 दुर्दांत कैदी फरार

सोनीपत : जिला कारागार सोनीपत के कैदियों ने बीती रात हैरत अंगेज तरीके से जेल व्यवस्था को धता बताकर लोहे की आरी से बैरक को काट डाला और आठ कुख्यात कैदी फिल्मी अंदाज में लगभग 20 फुट से ज्यादा ऊंची दीवार को रस्से की मदद से फांदकर फरार हो गए। सभी आठ कैदी हत्या जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त हैं।

 

जेल प्रशासन को बुधवार सुबह घटना का पता तब लगा जब वार्ड की ड्यूटी बदली गई। सोनीपत का जिला जेल बाहर से देखने पर एक किले जैसा दिखाई देता है। जेल चारों तरफ से 20 फुट से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है और वहां हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। सोनीपत जेल से 2003 से अब तक कैदियों के भागने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा जेल में कैदियों से मोबाइल, तेजधार हथियार आदि बरामद हो चुके हैं।

 

जांच अधिकारी डीएसपी हैडक्वार्टर रणधीर सिंह सैनी ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी न किसी ने जेल में कैदियों की मदद की है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त रात को जेल में जो भी कर्मचारी बैरिकों के आसपास ड्यूटी पर थे उन्हें निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 14:17

comments powered by Disqus