सोमवार को तेलंगाना बंद का ऐलान - Zee News हिंदी

सोमवार को तेलंगाना बंद का ऐलान



हैदराबाद: तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने रविवार को अलग राज्य की मांग को लेकर इस क्षेत्र में सोमवार को बंद का आहवान किया।

 

दूसरी तरफ राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अस्थाई रूप से अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है।

 

वहीं दूसरी ओर, तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी से मुलाकात की और अपने खिलाफ दर्ज मामलों को हटाने का आग्रह किया। इन सांसदों को आज रेल रोको प्रदर्शन के तहत कानून तोड़ने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

 

पिछले 27 दिनों से सड़कों से नदारद राज्य सड़क परिवहन की बसों का सोमवार से फिर आवागमन शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 09:38

comments powered by Disqus