Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 08:32

मुंबई : सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में सुनवाई की प्रक्रिया एक कदम आगे बढी है और एक स्थानीय अदालत ने गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह सहित सभी 18 आरोपियों को समन जारी किया। अदालत ने आरोपियों से नौ नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया।
सीबीआई के विशेष अभियोजक एजाज खान ने कहा कि नौ नवंबर को सभी आरोपी अदालत के सामने हाजिर होंगे। इसके बाद स्थानीय अदालत यह मामला सीबीआई की विदेश अदालत को भेजने का आदेश देगी। गुजरात उच्च न्यायालय ने 16 अक्तूबर को इस मामले से जुड़े दस्तावेज बंबई उच्च न्यायालय को भेजे थे।
उच्चतम न्यायालय ने 2005 के इस मामले को 27 सितंबर को महाराष्ट्र भेजने का आदेश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 08:32