स्कूल ड्रेस बदलकर डेंगू से करें बचाव : आजाद

स्कूल ड्रेस बदलकर डेंगू से करें बचाव : आजाद

स्कूल ड्रेस बदलकर डेंगू से करें बचाव : आजादचेन्नई : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने स्कूल ड्रेस में पूरी बांह की कमीज और पैंट को शामिल किए जाने पर आज जोर दिया ताकि बच्चों को डेंगू से बचाया जा सके। आजाद ने कहा कि डेंगू के लिहाज से बच्चे अपनी स्कूल ड्रेस के कारण अधिक संवेदनशील होते हैं। उनके ड्रेस में हाफ पैंट और हाफ शर्ट होती है। इससे शरीर के अधिक हिस्से में मच्छर के काटने का खतरा बना रहता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरा सुझाव होगा कि अगले दो तीन महीनों तक स्कूल अभिभावकों को सलाह दें कि बच्चे पूरे कपड़े पहनें।’ आजाद डेंगू को लेकर पुडुचेरी के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लड़के को मच्छरों के काटने का अधिक जोखिम होता है क्योंकि वे हाफ शर्ट या हाफ पैंट पहनते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि दिशानिर्देश जारी करना संबंधित राज्यों के शिक्षा मंत्रियों पर है।

आजाद ने कहा कि यह निजी बचाव भी हो सकता है और वयस्क भी ऐसा अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और दक्षिणी राज्य डेंगू मामलों में कमी लाने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि घबराने जैसी स्थिति के कारण वह यहां आए हैं।

आजाद ने राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि इस साल डेंगू मामलों में पिछले साल की तुलना में चार गुना वृद्धि हुई है। पिछले साल सितंबर तक डेंगू के 2,859 मामले सामने आए थे। इस साल डेंगू मामलों की संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार गुना होकर करीब 12,500 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल इन राज्यों में जनवरी से सितंबर के बीच डेंगू के कारण 33 मौतें हुई थी जो इस साल बढ़कर 77 हो गई हैं। आजाद ने कहा कि इस रोग पर काबू के लिए केंद्र हरसंभव मदद करेगा और जरूरी उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं के लिए कोष की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 18:45

comments powered by Disqus