Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 14:46
राजमुंदरी : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को एक बस के नदी से जुड़ी नहर में गिर जाने से चार छात्रों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि साई तेजा पब्लिक स्कूल के एलकेजी और यूकेजी के 45 छात्रों को ले जा रही बस गंती पेदापुडी गांव के पास गोदावरी नदी से जुड़ी नहर में गिर गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने 30 बच्चों को बचा लिया है।
पुलिस ने कहा कि अब तक दो शव बरामद कर लिये गये हैं और लापता छात्रों की तलाश के लिये एक अभियान शुरू कर दिया है।
ये बच्चे निजी कारपोरेट स्कूल से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 00:11