Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 23:32
सिलीगुड़ी : गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके पश्चिम बंगाल के होमगार्ड शैलेंद्र नाथ रॉय की रविवार को दर्शकों के सामने ही त्रासदपूर्ण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। शैलेंद्र नाथ रॉय के नाम तार पर अपने बाल के सहारे के लटकते हुए सर्वाधिक दूरी तय करने का विश्व कीर्तिमान दर्ज था।
49 वर्षीय शैलेंद्र ने रविवार को अपना ही रिकार्ड तोड़ने के लिए दार्जीलिंग के सिलीगुड़ी में तीस्ता नदी के ऊपर 70 फीट की ऊंचाई पर 600 फिट लम्बे तार से अपने बाल के एक गुच्छे को बांध लिया। सेवक कोरोनेशन पुल से शुरू करते हुए नदी को लगभग 40 प्रतिशत तक पार कर चुके शैलेंद्र नाथ रॉय तार में फंस गए और हिलने डुलने की अवस्था में नहीं रह गए। खुद को छुड़ाने के प्रयास करते हुए शैलेंद्र की मौत हो गई जबकि असहाय दर्शक उन्हें मरता देखते रहे।
शैलेंद्र का स्टंट देखने वहां इकट्ठा हुए दर्शकों ने शैलेंद्र के तार में फंस जाने के बाद शुरुआत में तो उनका काफी उत्साहवर्धन किया, लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद छूट पाने में उन्हें असमर्थ देख वे शोर मचाने लगे और आगे बढ़ने लगे। कुछ ही देर बाद शैलेंद्र ने हिलना डुलना बंद कर दिया और वह वहीं लगभग 45 मिनट तक लटके रहे। इसके बाद ही पुलिस उन्हें नीचे उतार सकी।
शैलेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मृत्यु हृदय गति रुक जाने से हुई। सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के. जयरामन ने कहा कि शैलेंद्र होम गार्ड थे और रविवार को छुट्टी पर थे। शैलेंद्र ने एक मार्च 2011 को राजस्थान के नीमराणा किले पर एक जिप वायर पर अपने बालों के गुच्छे के सहारे सर्वाधिक दूरी 82.5 मीटर तय कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया था। पिछले वर्ष उन्होंने अपने बालों की चोटी के बल पर 40 टन के ट्रेन को खींचकर सबको हैरान कर दिया था और सबकी वाहवाही लूटी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 23:32