Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 16:59
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए जमीन से आसमान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
पूरी राजधानी में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। विशेष रूप से लाल किला के आसपास सुरक्षा व्यवस्था अधिक कड़ी की गयी है जहां से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए लाल किले के आसपास करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा इस 17वीं शताब्दी में निर्मित स्मारक के आसपास की उंची इमारतों में पक्के निशानेबाज और राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती भी की गयी है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सुरक्षा एजेंसियां लगातार लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखे हुये हैं और उन्होंने कुछ ऐसी जगहों को सुरक्षित आवासों में तब्दील कर दिया है, यहां आतंकी हमला होने की सूरत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं अन्य नेताओं को ले जाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के आस पास के इलाकों में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है और गोपनीय सूचना मुहैया कराने वाले भेदियों की तैनाती की है ताकि किसी भी राष्ट्रविरोधी तत्व पर काबू पाया जा सके । त्वरित कार्रवाई दल , स्वाट और वज्र को भी यहां विशेष रूप से तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 16:59