Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 09:45
देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा में खनन के मामले पर अनशनरत स्वामी शिवानंद ने आज प्रसाद ग्रहण कर अपना 11 दिन पुराना अनशन समाप्त कर दिया, जिसके बाद सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
शिवानंद के आश्रम मातृसदन के संत दयानंद ने आज बताया कि प्रशासन द्वारा पूरे हरिद्वार क्षेत्र में गंगा में खनन का कार्य बंद कराने तथा खनन का पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे जाने के निर्णय के बाद कल देर रात शिवानंद ने जिलाधिकारी डी. सेंथिल पांडियन के आग्रह पर जूस पी लिया था, लेकिन आज प्रसाद ग्रहण कर उन्होंने औपचारिक रूप से अपना 11 दिवसीय पुराना अनशन समाप्त कर दिया।
उन्होंने पूरे प्रकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर समुचित रूप से सुनवाई होगी तथा जिन मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा था, उनपर सुनवाई होगी।
राज्य सरकार के मंत्री दिवाकर भट्ट ने शिवानंद से सोमवार को तीसरी बार मुलाकात की थी और उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था, लेकिन शिवानंद नहीं माने थे। शिवानंद के हठ के चलते कल रात प्रशासन ने खनन बंद करने का आदेश जारी कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 15:15