Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 13:29

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य के लोग स्वास्थ्य और शिक्षा के लिये अभी पूरी तरह सचेष्ट नहीं है और इन दोनों ही क्षेत्रों पर गम्भीरता से काम करने की जरूरत है।
अखिलेश ने यहां एक कॉलेज में ‘होप इनीशियेटिव’ तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित एक किताब के विमोचन के अवसर पर कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन यहां के लोग स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अभी पूरी तरह जागरूक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों के मद्देनजर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में गम्भीरता से काम किया जाना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये कई योजनाओं को अंतिम रूप देकर उन पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
शहरों आधारभूत संसाधनों एवं यातायात व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में यह व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं। नगरीय व्यवस्था सुधारने के लिये सरकार काम करेगी।
अखिलेश ने ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तक को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस किताब के जरिये बच्चों में विभिन्न बीमारियों तथा रोजाना उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने इस किताब को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास करने की बात भी कही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 13:29