हत्या के कुछ दिन पहले पॉन्टी का मेहमान था नामधारी

हत्या के कुछ दिन पहले पॉन्टी का मेहमान था नामधारी

हत्या के कुछ दिन पहले पॉन्टी का मेहमान था नामधारीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा के छतरपुर फार्महाउस पर भीषण गोलीबारी से दो दिन पहले उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का बर्खास्त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी पॉन्टी का मेहमान था। इस गोलीबारी में पॉन्टी और उसके भाई हरदीप की हत्या कर दी गई। इस बात का खुलासा कथित रूप से नामधारी ने पूछताछ में किया है।

समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं ने बताया कि पॉन्टी चड्ढा ने दिल्ली के दो फार्म हाउस पर ‘फॉर सेल’ का बोर्ड देखने के बाद नामधारी को अपने सहयोगियों के साथ वहां आने के लिए कहा था। ‘फॉर सेल’ के बोर्ड पॉन्टी के भाई हरदीप ने लगाए थे।

अपराध शाखा हरदीप के निजी सुरक्षा गार्ड सुबोध और घटना के गवाह वाहन चालक कौशल से पूछताछ कर रही है। हरदीप को फार्महाउस पर छोड़ने के बाद कार पार्क करते समय कौशल ने कथितरूप से गोलियां चलने की आवाज सुनी।

उल्लेखनीय है कि मामले में नामधारी को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। न्यायालय ने नामधारी को पुलिस हिरासत में भेजा है।

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 17:13

comments powered by Disqus