हथियार और एक करोड़ रुपए के साथ पकड़े गए नगालैंड के गृह मंत्री--Nagaland Home Minister detained for carrying arms, 1 cr cash

हथियार और एक करोड़ रुपए के साथ पकड़े गए नगालैंड के गृह मंत्री

कोहिमा : नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग एल इमचेन आज तड़के वोखा जिले में एक वाहन में कथित तौर पर 1.10 करोड़ रूपये नगद, हथियार और शराब लेकर जाते हुए पकड़े गए। नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

वोखा जिले के उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी आर व्यासन ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर असम रायफल्स ने लोंगसा गांव के समीप राजमार्ग पर एक सचल वाहन जांच चौकी स्थापित की। इमचेन वहां पकड़े गए। वह कोहिमा से मोकोकचुंग जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र कोरीदांग जा रहे थे। जांच चौकी के समीप सुबह छह बजे उन्हें पकड़ लिया गया।

व्यासन ने बताया कि असम रायफल्स के अधिकारियों ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली और 1.10 करोड़ रूपये नगद, दो .303 रायफलें, 100 कारतूस, 7.65 मिमी की पांच पिस्तौलें तथा उनके 80 कारतूस और शराब की एक पेटी जब्त की।

उन्होंने बताया कि जब्ती के बाद असम रायफल्स के अधिकारियों ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम, जिला प्रशासन और पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री को रोका गया और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। इमचेन कोरीदांग सीट से नगा पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी और मोकोकचुंग जिले में एनपीएफ की प्रचार समिति के प्रभारी हैं।

इससे पहले 30 जून 2010 को इमचेन को काठमांडो हवाईअड्डे पर 1000 रूपये और 500 रूपये के भारतीय नोटों के साथ पकड़ा गया था। नेपाल में इन नोटों पर रोक है। निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम ने 16 फरवरी को एक हेलीकॉप्टर से एक करोड़ रूपये जब्त किया था। इस हेलीकॉप्टर का कथित तौर पर उपयोग एनपीएफ के एक प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 18:12

comments powered by Disqus