Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 16:07
शिलांग : मेघालय की पूर्व उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष देबोरा मारक शनिवार उस वक्त बाल-बाल बचीं जब हथियारबंद जनजातीय गारो विद्रोहियों ने पूर्व गारो हिल्स जिले में एक जनसभा के दौरान उन पर हमला कर दिया। हमले के वक्त वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रही थीं।
जिला प्रशासक विजय मंत्री ने बताया,‘हथियारबंद उग्रवादी विलियम नगर इलाके के एक गांव में कल शाम आयोजित जनसभा में जब आए तो मारक से उनकी नोकझोंक हुई और फिर उन्होंने हवा में कई गोलियां चलाईं।’
प्रशासक ने कहा कि मारक पर हमला क्यों किया गया इसका पता नहीं लगाया जा सका है।
पुलिस ने कहा कि यह घटना कल शाम साढ़े चार बजे हुई। घटना के वक्त मारक एक फुटबॉल टूर्नामेंट से जुड़े पुरस्कारों का वितरण कर रही थीं। टूर्नामेंट में उनके विधानसभा क्षेत्र की कई टीमों ने हिस्सा लिया था।
सुरक्षा नहीं लेने वाली मारक को घटनास्थल से भागते वक्त पांव और घुटनों में चोटें आईं। जिन उग्रवादियों ने हमला किया उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे एचिक नेशनल वॉलंटियर काउंसिल (एएनवीसी) से अलग हुए धड़े के सदस्य हैं। इस धड़े ने गारो हिल्स क्षेत्र के विधायकों को धमकी दी है कि यदि वे उनकी अनुमति के बगैर जनसभा करेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 16:07