Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 20:40
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि भारत हमेशा से ही वैश्विक भाईचारे के पक्ष में रहा है और विभिन्न समस्याओं का मिल-बैठकर समाधान करने से बेहतर कोई और रास्ता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यहां सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों के 13वें सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा से अंतरराष्ट्रीय संगठनों को बढ़ावा देने तथा दुनिया का माहौल शांतिपूर्ण बनाने और सामाजिक लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से दुनिया के विभिन्न देशों के बीच एकता और भाईचारा कायम होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने इस मौके पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक डाक्टर राममनोहर लोहिया को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि विश्व शांति के लिये अंतरराष्ट्रीय संसद का गठन होना आवश्यक है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 20:40