Last Updated: Friday, September 21, 2012, 23:13

चेन्नई : कांग्रेस नीत गठबंधन को अपना समर्थन देते रहने का स्पष्ट संकेत देते हुए द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने आज कहा कि उनकी पार्टी गठजोड़ के मामले में जल्दबाजी में फैसला नहीं करती।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस गठबंधन में भी द्रमुक है, हम जल्दबाजी या नाराजगी में फैसला नहीं करते। हम हमेशा गठबंधन धर्म का पालन करते हैं। जबतक कि वैचारिक मतभेद नहीं हो, हम गठबंधन से बाहर नहीं आते। लोकसभा में पार्टी के 18 सदस्य हैं और कांग्रेस अक्सर इसे मूल्यवान सहयोग करार देती रही है।
मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर 88 वर्षीय नेता ने कोई स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया और कहा कि रिक्तियों को भरने की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की नहीं है। रेल मंत्रालय पर नजर रखने संबंधी एक सवाल पर करूणानिधि ने कहा कि ऐसे मामलों पर सिर्फ द्रमुक की आम परिषद में ही चर्चा होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 23:13