Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 19:02
दार्जिलिंग : गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा ने धमकी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने तेलंगाना की मांग स्वीकार की और आंध्र प्रदेश का विभाजन किया तो वे दार्जिलिंग हिल्स के लिये एक अलग राज्य की मांग को फिर से उठाएंगे।
जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने रविवार को यहां कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक ज्ञापन भेजेगी और मांग करेंगी कि केंद्र सरकार तेलंगाना के साथ ही साथ गोरखालैंड की मांग स्वीकार करे।
गिरी ने जीजेएम की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद कहा, ‘हम समझते हैं कि केंद्र कल इस मुद्दे पर अंतिम फैसला करेगा।’ जीजेएम सूत्रों ने बताया कि उसके अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने अलग राज्य बनाने की मांग को फिर से शुरू करने से पहले केंद्रीय समिति में अपने सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:02