हरिद्वार: आयोजकों पर मामला दर्ज - Zee News हिंदी

हरिद्वार: आयोजकों पर मामला दर्ज



हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार को शहर में गायत्री महाकुंभ के दौरान हुए हादसे के सिलसिले में आयोजकों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है। हरिद्वार कोतवाली के इंचार्ज जयमल सिंह नेगी ने अनुसार, गायत्री महाकुंभ आयोजकों के विरूद्ध धारा 304 ए के अंतर्गत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को गायत्री महाकुंभ आयोजन में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बी. सी. खुडूरी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी। शांतिकुंज के गायत्री परिवार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए प्रति परिवार मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है।

 

हरिद्वार के चंडी द्वीप इलाके में स्थित शांतिकुंज आश्रम के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल यज्ञ में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यहां आए लोगों को बारी-बारी से यज्ञ स्थल की तरफ जाने दिया जा रहा था। एक मौके पर अधिक संख्या में लोगों के एक साथ प्रवेश करने के दौरान धक्का मुक्की हुई और इस दौरान एक वृद्ध महिला गिर गई, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में बहुत सी महिलाएं और बच्चे लोगों के पैरों तले कुचले गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 11:59

comments powered by Disqus