Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 08:13
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी
हरिद्वार : राम शर्मा की जन्मशती समारोह के दौरान शांतिकुंज में मंगलवार को भगदड़ मचने से 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह समारोह हरिद्वार के शांतिकुंज में चल रहा था जहां इस अवसर पर लाखों लोग जमा हुए थे।‘हर की पौड़ी’ के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हताहतों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
लोग शांतिकुंज आश्रम के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर गंगा नदी के चंडीद्वीप घाट पर यज्ञशाला के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। हरिद्वार के अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह ने बताया कि भगदड़ में 20 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘ऐसा प्रतीत होता है इस इलाके में दम घुटने के कारण भगदड़ हुई, लेकिन जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता लगेगा।’
भगदड़ के दौरान लोग यहां-वहां भागने लगे, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी भगदड़ के वक्त आश्रम में यज्ञ कर रहे थे। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर देश और विदेश से लगभग दो लाख लोग जमा हुए थे। इसे कुंभ मेला के बाद सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है।
इससे पहले उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा था कि लोगों को यज्ञ के धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए थे। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में दुनियाभर से लगभग एक करोड़ लोग जुटने वाले हैं। आचार्य श्रीराम शर्मा को गायत्री परिवार का संस्थापक माना जाता है। इस परिवार के अकेले भारत भर में करोड़ों भक्त हैं। यह समारोह 6-10 नवंबर तक होना था। भारत के अनेकों शहर में गायत्री परिवार का मंदिर, मठ और आयोजन स्थल है। प्रधानमंत्री ने इस घटना के पीडि़तों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
खंडूरी ने जताया शोक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने हरिद्वार में भगदड़ मचने से कई लोगों के मरने पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के अनुसार नौ नवंबर को उत्तराखंड के

स्थापना दिवस के मौके पर आज और कल आयोजित सभी कार्यक्रम इस दुखद घटना के बाद रद्द कर दिए गए हैं।
साथ हीं राज्य सरकार और गायत्री परिवार ने मरने वालों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान भी किया है। अब गायत्री परिवार जन्मशती समारोह को कल बीच में ही खत्म करने की बात कही है।
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:24