हरियाणा के गांवों में पानी कनेक्शन अब मुफ्त

हरियाणा के गांवों में पानी कनेक्शन अब मुफ्त

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सभी श्रेणी के घरों में 500 रुपये लगने वाले पानी कनेक्शन शुल्क को खत्म करने का निर्णय किया है और अगले वर्ष 31 मार्च तक उन्हें मुफ्त पानी कनेक्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज यहां कहा कि पानी संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस आशय का निर्णय किया गया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक दिसम्बर 2012 से जनवरी 2013 के बीच शुरू किए गए जल संरक्षण अभियान के दौरान राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक लाख 35 हजार 587 पानी के कनेक्शन मंजूर किए गए। हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नवम्बर 2006 में शुरू किए गए इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के 10.36 लाख अनुसूचित जाति के घरों में पेयजल मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 20:32

comments powered by Disqus