हरियाणा: परिवार के 3 लोगों की हत्या - Zee News हिंदी

हरियाणा: परिवार के 3 लोगों की हत्या

चण्डीगढ़ : हरियाणा में सोनीपत जिले के बांदेपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ उम्र के दुकानदार, उनकी पत्नी और बेटी का शव घर से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार चण्डीगढ़ से 170 किलोमीटर दूर बांदेपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने संजय (45), उनकी पत्नी और बेटी अर्चना (13) की घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी।

 

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावरों ने तीनों पर कई बार प्रहार किए। मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब एक पड़ोसी संजय के घर गया और उसने तीनों के शवों को खून से लतपथ पाया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया।

 

रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) आलोक मित्तल ने कहा,  हम मामले की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, April 20, 2012, 15:43

comments powered by Disqus