Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 14:20
चंडीगढ़ : हरियाणा में कैथल जिले के कलायत में एक और दलित लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ दो लड़कों ने सोमवार को बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि दो लड़कों ने उसे अगवा कर खेतों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे सोमवार रात को हाथ बांधकर छोड़ दिया। लड़की की मंगलवार को चिकित्सा जांच कराई गई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। इसके साथ ही हरियाणा में पिछले 31 दिन में बलात्कार की संख्या 15 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 14:20