हरियाणा में खुलेगा देश का पहला ई-पुस्तकालय

हरियाणा में खुलेगा देश का पहला ई-पुस्तकालय

चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा जिले में 15 अगस्त को देश के पहले ई-पुस्कालय का शुभारंभ किया जाएगा। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर देश के पहले ई-पुस्तकालय का उद्घाटन सिरसा जिले के धानी भरोखा गांव में किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, `15 अगस्त को प्रथम ई-पुस्तकालय के उद्घाटन के साथ ही उन 50 गांवों में ई-पुस्तकालय स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा, जहां राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थापित हैं।` पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अंतर्गत ई-पुस्तकालय बनाने के पहले चरण में लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

प्रवक्ता ने कहा, `कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, किताबों और पत्रिकाओं के इंतजाम के लिए लाइफ स्किल डेवलपमेंट कंपनी के साथ समझौता किया गया है। ई-पुस्तकालय विभिन्न गांवों के राजीव गांधी सेवा केंद्रों में स्थापित किए जाएंगे।` उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण कंप्यूटर और किताबों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 14:00

comments powered by Disqus