Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 15:53
चंडीगढ़ : हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेरा जिले से कांग्रेस विधायक राम किशन फौजी की हालत में हल्का सुधार हुआ है। फौजी कल विषाक्तता का शिकार होकर पंचकुला स्थित अपने आवास में बेहोश पाए गए थे।
स्थानीय पीजीआईएमईआर अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 43 साल के फौजी होश में तो आ गए हैं लेकिन उन्हें आईसीयू में लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। पंचकूला के पुलिस उपायुक्त मनीष चौधरी ने आज फिर कहा कि विधायक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 21:23