Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 13:02
रांची : हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके पांच अन्य सहयोगियों के खिलाफ गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में आरोप तय नहीं किये जा सके और इस मामले में अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी।
रांची की प्रवर्तन निदेशालय के गीतेन्द्र कुमार सिंह की विशेष अदालत में गुरुवार को हवाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उनके सहयोगियों विनोद सिन्हा, अरविंद व्यास और विजय जोशी को पेश किया, लेकिन मामले में दो अन्य सहयोगियों मनोज पुनमिया और कमलेश सिंह की अदालत में पेशी न होने के कारण आज सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए बहस नहीं हो सकी। अदालत में इन सभी के खिलाफ आज हवाला मामले में आरोप तय करने के लिए बहस होनी थी।
इस बीच, आज प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में विशेष न्यायाधीश के समक्ष एक याचिका दायर कर मधु कोड़ा से जुड़े हवाला मामले में विकास सिन्हा के मुकदमे को भी शामिल करने की अनुमति देने की अपील की। याचिका में कहा गया है कि विकास सिन्हा का मामला सीधे तौर पर मधु कोड़ा और उनके अन्य सहयोगियों से जुड़ा है। लिहाजा, उसकी सुनवाई उनके मामले के साथ ही की जाए।
दूसरी ओर, निदेशालय ने कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री रहे कमलेश सिंह के मामले को मधु कोड़ा के मुकदमे से अलग करने की अनुमति मांगी, क्योंकि वह कोड़ा के मामलों से सीधा नहीं जुड़ा है और वह दूसरे विभाग का मामला है। बचाव पक्ष के वकीलों ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का समय मांगा, जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:32