हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे किश्तवाड़ हिंसा की जांच

हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे किश्तवाड़ हिंसा की जांच

जम्मू : किश्तवाड़ में हुई हिंसा की जांच शुरू करने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर सी गांधी शनिवार को यहां पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गांधी दोपहर में किश्तवाड जिला पहुंचे। उन्होंने शनिवार को किसी से मुलाकात नहीं की और वह रविवार को जांच शुरू करेंगे। गांधी इस जांच के तहत पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बात करेंगे।

वह जिन स्थानों पर हिंसा हुई उन स्थानों पर भी जाएंगे और यह भी पता लगाएंगे कि क्या स्थिति से निपटने में प्रशासनिक स्तर पर खामियां थीं। किश्तवाड में नौ अगस्त को हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 10:21

comments powered by Disqus