हारवर्ड विवि में अध्ययन का विषय बना महाकुंभ

हारवर्ड विवि में अध्ययन का विषय बना महाकुंभ

न्यूयार्क : दुनिया में लोगों का सबसे बड़ा समागम माना जाने वाला महाकुंभ मेला अब हारवर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन का विषय बन गया है। इसमें इस आयोजन के तार्किक एवं आर्थिक पहलुओं तथा संगम नगरी इलाहाबाद के अन्य धार्मिक आयोजनों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा।

हारवर्ड के फैकल्टी ऑफ आर्ट एंड साइंस (एफएएस), स्कूल ऑफ डिजाइन, हारवर्ड बिजनेस स्कूल, स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, हारवर्ड मेडिकल स्कूल, हारवर्ड डिविनिटी स्कूल एवं हारवर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट का एक दल इलाहाबाद का दौरा करेगा। इस अध्ययन कार्यक्रम ‘मैपिंग इंडियाज कुंभ मेला’ नाम दिया गया है। यह शोध दल महाकुंभ में अलग अलग अध्ययन करेगा। हर 12 साल पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में लाखों लोग एकत्र होते हैं।

हारवर्ड ने कहा कि कुंभ मेले के कारण एक अस्थायी बड़ा शहर बस जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक एक महीने से अधिक समय तक मौजूद होते हैं। उसने कहा कि शायद यह पहली बार है जब हारवर्ड इस तरह का कोई अध्ययन करने जा रहा है। हम वहां विभिन्न पहलुओं पर गौर करने जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 15:34

comments powered by Disqus