Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 18:47

कोलकाता : हावड़ा लोकसभा सीट पर घोषित उपुचनाव में सफलता मिलने से उत्साहित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि इस जनादेश के जरिये लोगों ने उसे अकेले चलने का संदेश दिया है और उसे कांग्रेस के साथ जाने की जरूरत नहीं है। चुनाव में दूसरे स्थान पर रही माकपा ने अपनी हार के लिए भाजपा के चुनाव मैदान से हटने और तृणमूल के ‘आतंक’ को जिम्मेदार ठहराया है।
तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रसून बनर्जी की विजय के बाद पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस को हमारी जरूरत है। हमें कांग्रेस की जरूरत नहीं है। हावड़ा में लोगों ने संदेश दे दिया है कि हमें अकेले चलना चाहिए। हमारी जीत में सभी अनैतिक गठजोड़ों के प्रति लोगों का महाजोट (महागठबंधन) झलकता है। यह एक अकेली लड़ाई थी। इसने एक नया गणित, एक नया अध्याय रचा है।’’ उन्होंने कहा कि जांगीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था ‘लेकिन कांग्रेस ने हावड़ा में अपना उम्मीदवार उतारा।’ जांगीपुर सीट प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई थी। प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी मामूली अंतर के साथ जांगीपुर से जीते थे।
अन्य राज्यों में हुए उप चुनावों पर ममता ने कहा कि कांग्रेस हर जगह शून्य रहीं। वाम का भी कोई अस्तित्व नहीं है। यदि मैं राजनीति समझती हूं तो उप चुनाव यह भी संकेत करते हैं कांग्रेस से मेलजोल करने से वाम भी शून्य हो जायेगा।
हावड़ा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘ हमारे पक्ष में मतों का प्रतिशत बढ़ना निश्चित तौर से वाम के पक्ष में एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन लोगों को मतदान से रोकने के लिए तृणमूल द्वारा आतंक के शासन और भाजपा द्वारा बाहर रहने का फैसला निर्णायक कारक साबित हुए।’ सलीम ने कहा कि भाजपा का पूरा मत प्रतिशत तृणमूल की झोली में गया जिससे उसका वोट प्रतिशत बढ़ने में मदद मिली।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम पार्टी के खराब प्रदर्शन की पड़ताल करेंगे लेकिन प्रारंभ में इसके लिए हमारी संगठनात्मक कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव मुकाबले से भाजपा के हट जाने के नतीजे पर सीधा असर पड़ा। हावड़ा लोकसभा उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के कारण हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 14:15