Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 14:10
भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के कुदरा रेलवे स्टेशन के समीप 12323 अप हावडा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में आज लुटेरों ने लूटपाट की और आठ यात्रियों को घायल कर दिया।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े तीन बजे हावड़ा.नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में गया रेलवे स्टेशन पर करीब दस लुटेरे सवार हुये। उन्होंने आठ यात्रियों को धारदार हथियार से घायल कर दिया और ट्रेन के छह डिब्बों में लूटपाट की।
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों में छह पुरुष और दो महिलायें हैं। एस.11 बोगी के यात्री एन रहमान नामक गंभीर रुप से घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिये गुलसराय स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभाकर ने बताया कि लुटेरों ने ट्रेन के डिब्बों एस.6,7,8,9,10 और एस 11 में लूटपाट की।
उन्होंने बताया कि लूट के बाद लुटेरे जंजीर खींच कर कुदरा और पसौली रेलवे स्टेशन के बीच उतर गये। उन्होंने बताया कि ट्रेन के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर इस मामले में वहां के राजकीय रेल थाना में यात्रियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:10