Last Updated: Monday, April 29, 2013, 15:28

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने राज्य में हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में हिंसक घटनाओं को सहन नहीं करेगी।
जयललिता ने विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मामले में विधानसभा में एक विशेष ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में कांचीपुरम और विल्लुपुरम जिलों में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के मूल संगठन वन्नियार संगम ने 25 अप्रैल को मामल्लापुरम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था और पुडुचेरी से इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे कुछ लोगों के समूह ने हिंसा की, झोपड़ियां और सरकारी बसें जलाई और निजी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजकों को कार्यक्रम समाप्त करने के लिए रात 10 बजे तक का समय दिया गया था लेकिन कार्यक्रम रात 11 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हुआ। आयोजकों ने कार्यक्रम के दौरान पुलिस को दिए कई आश्वासनों का उल्लंघन किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 15:28