'हिंसक विरोध नहीं करेगी माकपा' - Zee News हिंदी

'हिंसक विरोध नहीं करेगी माकपा'

कोझीकोड़ : माकपा पोलित ब्यूरों के सदस्य और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सचिव विमान बोस ने कहा कि उनकी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के ‘आतंक’ से बचाने के लिए हिंसक तरीकों का इस्तेमाल नहीं करेगी।

 

यहां चल रही माकपा की 20वीं कांग्रेस के दौरान पार्टी के दैनिक पत्र ‘देशाभिमानी’ को दिए साक्षात्कार में बोस ने कहा, ‘हम तृणमूल कांग्रेस की तरह नहीं सोचते। अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों का जवाब देने के लिए हिंसक रास्ता अख्तियार करना एक भूल होगी।’

 

उन्होंने कहा, ‘हमारा विश्वास जनता में है, जिन्हें अब स्थिति का पता चल रहा है।’ बोस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल के पहले 10 महीने में हुई हिंसा में 54 माकपा कार्यकर्ताओं और अन्य वामपंथी पार्टियों के चार कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि वाममोर्चा सरकार के दौरान जिन 3,481 किसानों को उपजाउ जमीन दी गई थी, उन्हें जबरन हटाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 00:04

comments powered by Disqus